मेरे पड़ोसी का कुत्ता हिंदी निबंध My Neighbor’s Dog Essay in Hindi

My Neighbor’s Dog Essay in Hindi: मेरा पड़ोसी और उसका कुत्ता कालू दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं । पड़ोसी के मारे दिनभर हमें चैन की साँस नहीं मिल पाती और उसका कुत्ता रात में हमारी नींद हराम कर देता है। रात में जब सभी रेडियो बंद हो जाते हैं, तब उसकी भौ-भौ’ का कर्कश संगीत शुरू हो जाता है।

मेरे पड़ोसी का कुत्ता हिंदी निबंध My Neighbor's Dog Essay in Hindi

मेरे पड़ोसी का कुत्ता हिंदी निबंध My Neighbor’s Dog Essay in Hindi

बिल्ली को तंग करना

दिन में भी इस कुत्ते के मारे हमारी नाक में दम आ जाता है। हमने एक बिल्ली पाल रखी है, पर उस कुत्ते के डर से वह बेचारी बिल्ली होकर भी ‘चुहिया’ जैसी बनी रहती है। वह कुत्ता पहले भी हमारी एक-दो बिल्लियों का सफाया कर चुका है। हम अपनी इस बिल्ली को सावधानी से रखते हैं। हमने एक तोता भी पाला था, पर पड़ोसी के इस ‘कालू’ ने एक दिन उसे अपना शिकार बना ही लिया।

हमारे परिवार को परेशानी

कई बार पड़ोसी से कालू की शिकायत की कि आप उसे बाँधकर रखिए, पर उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। कालू की आजादी हमें भारी पड़ जाती है। घर के बच्चे कभी घर के बाहर बैठकर कुछ खाने लगते, तो ये साहब उनके हाथ से खाना ही झपट लेते हैं ! डर के मारे बच्चे घर से बाहर खेलने तक नहीं जाते । इतनी खैर है कि आज तक उसने किसी पर दाँत नहीं जमाए । एक दिन नौकर के लिए खीर अलग रखी हुई थी। पड़ोसी के कुत्ते को उसकी खुशबू मिल गई और वह उसे साफ कर गया ! हमारे रिश्तेदार और परिचित भी इस कुत्ते से बहुत डरते हैं । एक दिन तो पिताजी ने तंग आकर निश्चय किया कि यदि पड़ोसी नहीं सुनता तो वे थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा देंगे। लेकिन उसी दिन एक और घटना हो गई।

See also  मेरा देखा हुआ कवि-सम्मेलन हिंदी निबंध Poet Conference I Saw Essay in Hindi

चोरी से बचाना

रात के समय कुछ चोर पिछली दीवार से मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। अभी सिर्फ एक ही चोर अंदर आ पाया था कि कालू को जोरदार भौ-भौ से हमारी नींद खुल गई । आहट पाकर हम बाहर आए तो देखा कि चोर भाग रहे हैं । हमने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कहाँ कालू थाने जानेवाला था और कहाँ उसने चोर को ही वहाँ पहुँचा दिया । कालू ने हम पर बड़ा उपकार किया। इससे पिताजी का क्रोध भी ठंडा पड़ गया।

पड़ोसी का गर्व

तब से हमारे पड़ोसी महोदय भी मूछों पर ताव देकर कहते हैं-‘अजी ! वह कुत्ता नहीं, पुलिस इन्स्पेक्टर है। यह न होता तो उस दिन तुम्हारी तिजोरी साफ हो जाती।’

हमारी समस्या

हम भी कोई प्रत्युत्तर नहीं दे पाते । अजीब समस्या खड़ी कर दी है मेरे पड़ोसी के इस कुत्ते ने।

Share on:

इस ब्लॉग पर आपको निबंध, भाषण, अनमोल विचार, कहानी पढ़ने के लिए मिलेगी |अगर आपको भी कोई जानकारी लिखनी है तो आप हमारे ब्लॉग पर लिख सकते हो |